spot_img
spot_img

तेज रफ़्तार का कहर,बाइक सवार पति की दर्दनाक मौत,पत्नी घायल,जामताड़ा-गिरिडीह पथ पर हादसा  

आशुतोष श्रीवास्तव 

गिरिडीह:               

गिरिडीह के गाण्डेय थाना अन्तर्गत दासडीह के पास सडक हादसे मे एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी जबकि एक महिला बुरी तरह जख्मी हो गयी जिसे बेहतर ईलाज हेतू घनबाद रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि मधुपूर के कुमहरगडिया गाॅव निवासी नसरूद्दीन अंसारी अपनी पत्नी बेबीया खातून को लेकर ईलाज हेतू गिरिडीह ले जा रहा था कि एक तेज रफ़्तार हाईवा से आमने सामने टक्कर हो जिसमे नसरूद्दीन अंसारी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जबकि उसकी पत्नी बेबीया खातून जख्मी हो गयी।

घायल बेबीया खातून मधुपूर के दारवे पंचायत की वार्ड सदस्य है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने गिरिडीह-जामताड़ा मुख्य मार्ग जाम कर दिया। जाम हटाने पहुंची गाण्डेय पुलिस के साथ हल्की झडप भी हुई जिसके कारण गिरिडीह से अतिरिक्त पुलिस बल भी बुलाया गया. आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा रोड जाम देर शाम तक जारी रहा. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!