Reported by देवाशीष भारती
जामताड़ा :
जामताड़ा के नारायणपुर थाना क्षेत्र के जंगलपुर स्थित एक कुएं में एक अधेड़ की लाश तैरती हुई मिली है। लाश की खबर मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सुबह लोगों ने लाश को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी है। लाश को देखने से ऐसा लगता है कि कई दिनों पुरानी है।
मृतक की पहचान नहीं हो पायी है। यह हत्या है या कोई दुर्घटना इसका कोई स्पष्ट प्रमाण नहीं मिल पाया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा की कहीं इसकी हत्या कर यहां फेंक दिया गया है या यह दुर्घटना से मौत हुई है। पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा पूरे मामले की जांच की जा रही है।