Reported by बिपिन कुमार
धनबाद:

धनबाद में मुहर्रम का अखाड़ा खेल कर लौट रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गयी। प्रशासन द्वारा दोनों युवकों को पीएमसीएच लाया गया। सुचना मिलने के बाद परिजन पीएमसीएच पहुंचे। मृत युवको के नाम फिरोज और इम्तियाज है। दोनो गोविंदपुर के फतेहपुर का रहनेवाला थे।

बीती रात दोनों मुहर्रम का अखाडा खेलकर बाइक से अपने घर लौट रहे थे। रात करीब ढाई बजे गोविंदपुर के बरवा में हाइवा ने बाइक की जोरदार टक्कर मारी। पुलिस दोनों युवको को लेकर पीएमसीएच पहुंची। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सुचना मिलने के बाद परिजन भी अस्पताल पहुंचे।
.