बोकारो
जिला के सिटी थाना क्षेत्र के को ऑपरेटिव कॉलानी के रहने वाले एक कंपनी कर्मी को दबंगो ने इतनी बेदर्दी से मारा औऱ जब मन नहीं भरा को नंगा कर पीटा औऱ फिर वीडियो बना कर धमकी दिया कि अगर उनके अनुसार काम नहीं किए तो वीडियो को इंटरनेट पर डाल कर वायरल कर दिया जाएगा.
कर्मी इतना डरा था कि 18 सितंबर को घटी घटना की जानकारी 19 सितंबर को सिटी थाने में देते हुए दो लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कराया. अब पीड़ित कर्मी कह रहा है कि समाज व पुलिस मुझे बचाए नहीं तो वह आत्महत्या कर लेगा.
बताते चले कि रंजीत कुमार बोकारो इस्पात कंपनी एयरोक्स नाइजेन इक्यूपमेट्स प्राइवेट लिमिटेड मे कार्य करता है. बीते 18 सितबरं को रंजीत को उसके घर से कुछ लोग जबरदस्ती उठाकर अपने साथ ले गए. कर्मी की माने तो जहां पर ले जाया गया वहां पर पहले से मौजूद दिलीप ठाकुर और सोनू सिंह के साथ अन्य कई लोग थे. पहले तो उनको कहा गया कि कंपनी में मेरे आदमियों को काम दिलवाओ पर कर्मी ने सीधे कंपनी से बात करने की बात कही कहा कि वह एक कंपनी का मुलाजिम है.तो उसे रंगबाजी के तौर पर कंपनी से पैसा दिलाने की मांग रखी जब इसपर भी वह सहमत नहीं हुआ तो सैलरी से पैसा देने की बात कही गयी.
इस पर कर्मी द्वारा ऐसा करने से इंकार करने पर उसे पहले पीटा गया फिर नंगा कर वीडियो बना लिया गया और कहा गया किसी को बताओगे तो वीडियो को इंटरनेट पर डाल वायरल कर दूंगा.
बताया जा रहा है कि जो मुख्य दो आरोपी है उसमें से एक प्रोग्रेसिव विकास मंच का जिला अध्यक्ष दिलीप ठाकुर दूसरा इसका साथी सोनू सिंह हैं. घटना के बाद से सभी आऱोपी फरार बताए जा रहे हैं. सिटी थाना से एक टीम पीड़ित से जाकर उसके घर में मिली और मामले की तहकीकात की. सिटी इंस्पेक्टर मदन मोहन प्रसाद की माने तो मामले की जांच की जा रही..