spot_img
spot_img

पाकुड़: हिरोईन के साथ दो अन्तरराज्यीय तस्कर गिरफतार,एक मोटरसाईकिल जप्त

Reported by जयदेव कुमार 

पाकुड़: 

पाकुड़ एसपी शैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल को गुप्ता सूचना मिली थी बगांल से सटे सीमावर्ती इलाके में अन्तरराज्यीय हिरोईन तस्कर यहॉ के भोलेभाले लोगो को हिरोईन की नशीली पर्दाथ बेचने का गौरखधंधा कर रहे है और मोटे रूपये ऐठ रहे है । एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया।

टीम के द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र के छोटा मोहनपुर सिंगाडा मोड़ पर छापेमारी अभियान चलया गया, उक्त छापेमारी में दो व्यक्ति मोटरसाईकिल से सवार होकर आ रहे थे;  अचानक पुलिस को देखकर मोटरसाईकिल छोड़कर फरार होने लगा जिन्हे  पुलिस ने खदेड़ कर दोनो व्यक्ति को पकड़ा ।

गिरफ्त में आये दोनों  व्यक्ति शाहिन सराफी उर्फ बिटुल और बसीकुल शेख उर्फ बल्लु शेख रामनगर थाना क्षेत्र के लालगोला जिला मुर्शिदाबाद पश्चिमबंगाल के रहने वाला है । दोनो हिरोईन तस्कर के पास से 6 पुड़िया हिरोईन जिसका कुल वजन 6.99 मिली ग्राम,नगद 4400 रूपये सहित एक मोटरसाईकिल बरामद किया । पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को  जेल भेज दिया और जो भी इस गौरखधंधे में शामिल है उनकी तलाशी कर कारवाई की जायेगी ।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!