spot_img
spot_img

गिरिडीह; मुहर्रम को लेकर मुकम्मल तैयारी; सीसीटीवी और ड्रोन से होगी निगेहबानी

Reported by आशुतोष श्रीवास्तव 

गिरिडीह :

मुहर्रम पर शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया है। 250 से अधिक चिन्हित स्थानों पर विशेष चौकसी रखने का निर्देश जारी किया गया है । मुहर्रम को लेकर 361 मजिस्ट्रेट और 1200 सौ से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। 23 सितंबर तक इन कर्मियों की ड्यूटी जिला प्रशासन के द्वारा चिन्हित स्थानों पर लगी रहेंगी।

चिन्हित स्थानों में कई को संवेदनशील घोषित किया गया है जहां पर विशेष सुरक्षा की व्यवस्था की गई। मुहर्रम की ड्यूटी में लगाए गए मजिस्ट्रेटों और पुलिसकर्मियों को पूरी कड़ाई के साथ चिन्हित स्थानों पर चौकस रह कर ड्यूटी करने का निर्देश जारी किया गया।

एसपी सुरेंद्र कुमार झा के मुताबिक संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थानों पर निगेहबानी ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से रखी जायेगी। इसके अलावे सोशल  मीडिया पर भी प्रशासन की पैनी नजर रहेगी।

साथ ही विवादित व भड़काऊ धार्मिक पोस्ट करने पर गंभीर कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षा को लेकर बुधवार को भी पुलिस बल ने शहर के प्रमुख इलाको में फ्लैग मार्च कर अपनी मौजदगी का अहशाह करवाया। मौके पर पुलिस के कई अधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!