धनबाद।

धनबाद के बैंक मोड़ स्थित पाटलिपुत्र नर्सिंग होम में आज जामकर हंगामा हुआ.

धनबाद के पाटलिपुत्र नर्सिंग होम में देर रात बैंकमोड़ स्थित मनईटांड़ पानी टंकी के रहने वाले एक मरीज को भर्ती कराया गया था। मरीज को भर्ती भी लिया गया. मरीज की स्थित को देखते हुए स्लाइन भी लगाया गया। लेकिन उसे देखने वाला अस्पताल में कोई नहीं था. आलम यह हुआ की स्लाइन की इजेक्शन टूट गई और सारा स्लाइन का पानी बाहर गिर गया और इसे देखने के लिए कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं थे. परिजन के काफी चिल्लाने के बाद एक कम्पाउण्डर पंहुचा लेकिन उसने भी एक इंजेक्शन लगा दिया। जिसके बाद मरीज की कुछ ही देर मौत हो गई।
मरीज की मौत के बाद परिजनों की गुस्सा चरम पर था। गुस्साए परिजन को देख कम्पाउण्डर भाग खड़ा हुआ। जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया , हंगामा के बाद अस्पताल प्रबंधन मौके पर पहुँचा और पुलिस लो सूचना दिया। सूचना पाकर बैंकमोड पुलिस अपने दलबल के साथ नर्सिंग होम पहुंची और मामले को शांत कराया। वही अस्पताल प्रबंधन की माने तो मृतक के परिजन द्वारा लगाये गये गलत इजेक्शन देने आरोप और लापरवाही से इंकार किया गया.