गिरिडीह।
गिरिडीह जिले में बढ़ रहे अपराध को लेकर शनिवार को एसपी सुरेंद्र झा थाना प्रभारियों से नाराज दिखे। उन्होंने अपराध बैठक में सभी को निर्देश दिए कि जिस भी थाना क्षेत्र में अपराध होगा। वह उसका खुद जिम्मेदार होगा। अपराध का जल्द खुलासा नहीं हुआ तो संबंधित थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
वहीं सभी एसडीपीओ को निर्देश दिए गए कि वह थाना प्रभारियों के कार्य की समय-समय पर समीक्षा करते रहे। पुलिस लाइन में आयोजित क्राइम मीटिंग में एसपी सुरेंद्र झा ने सभी थाना प्रभारियों से लंबित पड़ी विवेचनाओं के बारे में जानकारी मांगी। इनकी संख्या अधिक होने से एसपी ने कई थाना प्रभारियों से नाराजगी जताते हुए फटकार लगाया।
इसके बाद उन्होंने डुमरी, खोरीमहुआ, गिरिडीह और सरिया एसडीपीओ को लंबित विवेचनाओं के बारे में निर्देश दिए कि वह सभी की समीक्षा करके उनका जल्द से जल्द निपटारा कराएं। वहीं कई थाना प्रभारियों को बढ़ते अपराध को लेकर आड़े हाथ भी लिया। हालांकि सभी थाना प्रभारियों ने आश्वासन दिया कि बढ़ते अपराध पर रोक लगाई जाएगी।
बैठक में नक्सल उन्मूलन और साइबर अपराध पर भी समीक्षा की गयी साथ ही गणेश उत्सव में प्रतिमा विसर्जन और आने वाले मुहर्रम पर्व पर सभी पुलिस पदाधिकारी व कर्मी को गंभीर रहने का निर्देश दिया गया।