जामताड़ा।
जामताड़ा के विद्यासागर रेलवे स्टेशन में आज से जसीडीह-कोलकाता ट्रेन का ठहराव शुरू हो गया।
विद्यासागर स्टेशन में रुकी जसीडीह-कोलकाता ट्रेन को गोड्डा के सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने हरी झंडी दिखाकर अगले स्टेशन के लिए रवाना किया। मौके पर सूबे के कृषि मंत्री रणधीर सिंह और आसनसोल के डीआरएम पीके मिश्रा मौजूद थे।
विद्यासागर स्टेशन में जसीडीह कोलकाता ट्रेन के ठहराव की मांग लंबे समय से इलाके के लोगों के द्वारा किया जा रहा था। गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने ट्रेन के ठहराव का आश्वासन दिया था। जिसे उन्होंने पूरा किया।
सांसद ने बताया कि जामताड़ा के काशीटांड़ से चितरा होते हुए बासुकीनाथ तक रेल लाइन प्रारंभ करने की सरकार की योजना है। पहले तो काशीटांड़ से चितरा तक ही रेलवे लाइन की स्वीकृति हो पाई थी लेकिन इसे बढ़ाकर बसुकीनाथ तक कर दिया गया है ताकि बासुकीनाथ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को कोई तकलीफ ना हो।