गिरिडीह।
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की आज पूरे देश में शुरुआत की गई है और यह 02 अक्टूबर यानी गांधी जी की जयंती तक चलेगी.
जिसके तहत आज गिरिडीह में भी इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई. गिरिडीह उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा, डीडीसी, प्रशिक्षु आईएएस प्रेरणा दीक्षित, नगर आयुक्त गणेश कुमार समेत कई प्रशासनिक अधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे। यहाँ उपायुक्त ने सबसे पहले प्रशासनिक अधिकारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इसके बाद उपायुक्त गिरिडीह और जिले के अधिकारी झाड़ू लेकर अस्पताल परिसर के आसपास में झाड़ू लेकर सफाई अभियान में उतरे।
जहां तमाम अधिकारियो ने अस्पताल परिसर समेत शहर के प्रमुख मार्गो का साफ-सफाई किया गया. इस दौरान उपायुक्त की अगुवाई में उपायुक्त कार्यालय, जनसम्पर्क भवन, एसपी ऑफिस के साथ- साथ कोर्ट परिसर के आस-पास के स्थान को चिन्हित कर सफाई अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया. साथ ही दुकानदारों को भी साफ-सफाई रखने और कचड़ा इधर-उधर न फेंकने की सलाह दी गई. इस मौके पर तमाम शहरवासियों को डस्टबिन रखने की हिदायत भी दी गई. उपायुक्त ने बताया कि 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम चलेगा जो पूरे जिले में चलाया जाएगा।