Reported by: बिपिन कुमार
धनबाद।
धनबाद के स्टील गेट स्थित सुगियाडीह में सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के बच्चो ने वी वांट जस्टिस मनोज मर्डर का नारा लगाते हुए एक रैली निकालकर बलियापुर के रहने वाले छात्र मनोज के हत्याकांड में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।
रैली में सैंकड़ो स्कूली छात्र हुए शामिल:
रैली में काफी संख्या में स्कूली बच्चे-बच्चियां और शिक्षक शामिल हुए और इलाके के अलग स्थानों में घूमकर मनोज के लिए सरकार से न्याय की मांग की। शिक्षिका पूजा ने बताया कि माँ-बाप अच्छी शिक्षा के लिए अपने बच्चो को बाहर पढ़ने के लिए भेजते है. लेकिन मनोज हत्याकांड के बाद लोगो के मन में भय का माहौल है कि आखिर वो अपने बच्चे को कैसे पढ़ाई के लिए भेजे।
क्या है पूरा मामला:
मनोज रांची में रहकर डिप्लोमा इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा था और 31 दिसंबर को घर आने के क्रम में उसका अपहरण कर चार दिनों के बाद हत्या कर उसके शव को रामगढ़ के जंगलों में फेंक दिया गया था।लोगों ने कहा कि प्रशासन एक सुरक्षा का माहौल बनाये जिससे लोगो के मन मे बना भय खत्म हो. साथ ही सरकार को चाहिए कि इस कांड में शामिल हत्यारो को जल्द गिरफ्तार कर मनोज को न्याय दे।