जामताड़ा।

जामताड़ा के कालाझरिया स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में पांच लुटेरों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया है। दिन के लगभग 1:30 बजे के आसपास पांच की संख्या में लुटेरे बैंक में पहुंचे और रिवाल्वर के बल पर 4 लाख 20 हजार रुपया लूट कर चलते बने।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लुटेरे मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए हुए थे. दो बैंक के बाहर खड़े रहे और अन्य तीन अंदर घुसे और ग्राहकों के साथ मारपीट भी की। लुटेरे ने कैशियर को रिवॉल्वर भिड़ा कर रुपए लूट कर चले गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन कर रही है।
लूट की घटना को अंजाम देने के पहले लुटेरों ने वहां रखे CCTV के हार्ड डिस्क को तोड़ डाला और बिजली के तारों को नोच दिया। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। मौके पर जामताड़ा के एसपी सुजाता कुमारी घटना स्थल पर पहुंची और संथाल परगना के डीआईजी भी मौके पर पहुंचे।दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।