गोड्डा।
गोड्डा समाहरणालय स्थित पुलिस कार्यालय में पंजाब पुलिस की गाडी और पुलिस की उपस्थिति आज दिन भर कौतुहल का विषय बना रहा.
चार पुलिस कर्मी के संग एक लड़की को देखकर लोगों की उत्सुकता और भी बढ़ी. फिर सभी एसपी कार्यालय के अन्दर गए और थोड़ी देर बात निकलकर अपनी वाहन में बैठकर निकल गए. दरअसल गोड्डा जिले के पोडैयाहाट थाना क्षेत्र के युवक जो संभवतः पंजाब में काम करता था वहाँ की एक लड़की के संग गोड्डा आ गया था. उसी लड़की की तलाश में वहाँ की पुलिस आई थी. लड़की को लड़के के घर से बरामद भी कर लिया गया. मगर पंजाब पुलिस द्वारा बगैर कोर्ट के आदेश से लड़के को ले जाने का आदेश लेने एसपी के पास आये थे . मगर एस पी ने इससे साफ़ इनकार कर दिया और कहा कि कोर्ट का आदेश जो होगा उसी के अनुसार काम किया जायेगा .