Reported by: बिपिन कुमार
धनबाद।
धनबाद में जोरदार आवाज के साथ जमीन धसने से पुरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. जिसके बाद बीसीसीएल भौरा एरिया के अधिकारी मौके पर पहुंच गोफ को भरने में कर्मियों को लगाया है।
धनबाद के झरिया अंचल के सुदामडीह फिटर हाउस के पास अचानक तेज आवाज के बाद जमीन 50 फ़िट धंस गई. वही सूचना पाकर बीसीसीएल प्रबंधक पुरे क्षेत्र की घेराबंदी कर आसपास के लोगो को हटाने का काम कर रही है.
बता दे कि आसपास में हजारो परिवार रह कर अपना गुजर बसर कर रहे है. लोगो का कहना है कि अब कहा जाये और अपने परिवार को कैसे सुरक्षित रखे।