धनबाद।

एक ओर दुनिया चांद पर पहुंच गई है मंगल पर जीवन को खोज की जा रही है. वहीं आज भी झारखंड के गांवों में अंधविश्वासों का बोलबाला है ।

जिसके कारण अशिक्षित वर्ग अथवा पिछड़े समाज में नित्य झगड़े एवं फसाद हो रहे हैं। ताजा मामला धनबाद जिले के टुण्डी थाना अंतर्गत आदिवासी बहुल गांव बदाई में देखने को मिला है। जहां मायके में ही रह रही एक महिला ने गांव के ही 5 महिलाओं को डायन होने का मौखिक प्रमाण दे गांव में विवाद खड़ा कर दिया। इसको लेकर मंगलवार को जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक युवक खौलते तेल से जलकर जख्मी हो गया।
क्या है मामला:
गांव के ही वृद्ध नेपाल मांझी की मौत एक सप्ताह पूर्व लंबी बीमारी के वजह से हो गई थी. इसके बाद नेपाल की पत्नी ने उसी गांव की कथित झाड़फूंक करने वाली महिला रासो मझीयान से अपने पति की मौत का कारण जानना चाहा तो कथित महिला रासो ने उसे बताया कि तुम और तुम्हारी चारो बहुओं ने ही मिलकर उसे खाया है। खुद पर लगे इलजाम से आहत महिलाओं ने गांव के लोगों को इस बात की जानकारी दी। इतना सुनते ही ग्रामीणों में उबाल आ गया और सभी ने एकजुट होकर कथीत झाड़फूंक करने वाली महिला के घर जाकर पूछताछ करना शुरू किया।
इस दौरान ग्रामीणों एवं कथित ओझा के परिजनों के बीच झड़प भी हुई। तभी खाना बनाने क लिए चूल्हे पर रखे गये गर्म तेल से रासो के पुत्र विजय का पैर झुलस गया।
घटना के बाद झाड़-फूंक करने वाली महिला टुंडी थाना गयी और अपने परिवार पर मारपीट की शिकायत की. उसके बाद पुलिस ने गांव में आकर वस्तुस्थिति की जानकारी ली और लोगों से संयम बरतने की बात कह घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले गई ।फिलवक्त गांव में तनाव बरकरार है।घटना में अब तक किसी की गिरफ्तारी नही हुयी है।