रामगढ़।

रामगढ़ में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. अपराधियों ने आजसू के श्रमिक संघ के केंद्रीय महासचिव पर रात लगभग 9 बजे ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। नाजुक हालात में उन्हें रांची रेफर किया गया है.

मामला जिले के भुरकुंडा थाना क्षेत्र का है. जहां बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने आजसू पार्टी के यूनियन कार्यालय के पास आजसू नेता सतीश सिन्हा को गोली मारी। जानकारी के अनुसार जिले के भुरकुंडा थाना क्षेत्र के सयाल के विल यू स्टेडियम के पास अपराधियों ने आजसू नेता सतीश सिन्हा को गोली मारी। जिससे वे गंभीर हालत में रिम्स रेफर किया गया है.
बताया जा रहा है कि अपराधियों ने सतीश सिन्हा को जान से मारने की नियत से चार गोली तो चलाई। गोली सतीश के हाथ, पैर और पेट में लगी है. पूरे मामले की जांच भुरकुंडा पुलिस कर रही है किआखिर किस कारण से सतीश सिन्हा को गोली मारी गई। फिलहाल आजसू नेता सतीश सिन्हा खतरे से बाहर बताये जा रहे है।