रामगढ़।
जंगली हाथियों के झुंड ने एक बालक को कुचल डाला जिससे उसकी मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई।
रामगढ़ जिले के चितरपुर प्रखंड अंतर्गत माइल गांव में कुर्मी टोला में बीते 3 दिनों से हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है। हाथियों के झुंड बोकारो जिला के पहाड़ी इलाकें से गुजरते हुए दामोदर नदी के समीप चितरपुर क्षेत्र में धान की फसलों को मुख्य भोजन करते हुए क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं । सोमवार की सुबह हाथियों के झुंड को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। उसी में 15 वर्षीय चितरंजन चौधरी मोबाइल से वीडियोग्राफी लेते समय हाथियों के चपेट में आ गया।
घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई। घटनास्थल की जानकारी मिलते ही वन विभाग अधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर चितरंजन की लाश को अपने कब्जे में ले लिया। वन विभाग के रेंज ऑफिसर जितेश्वर सिंह एवं चितरपुर प्रखण्ड के अंचल पदाधिकारी कुंवर सिह पहान ने मृतक के आश्रितों को तत्काल राहत के लिए 20000 रूपया दिया।
वही वन प्रमंडल पदाधिकारी, विजय शंकर दुबे ने बताया कि मृतक के आश्रितों को वन विभाग के द्वारा 400000 रूप्या मुआवजा दिया जाएगा। उन्होने कहा कि ग्रामीणों से अनुरोध किया जा रहा है कि हाथियों के नजदीक न जाए। जिससे कोई अनहोनी न हों। अगर हाथियों को उकसाया नही जाए तो वह किसी को नुकसान नही पहुंचायेगे। उन्होंने कहा कि रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड के संग्रामपुर पूर्वी, मांडू प्रखंड के गोसी और चितरपुर प्रखंड के माइल क्षेत्रों में हाथी का विचरण हो रहा है।