बोकारो।
भारत बंद को लेकर महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्षा गुंजन सिंह रांची से बोकारो पहुंची औऱ बोकारो नया मोड़ में कांग्रेस की बंदी का जहां पूर्ण समर्थन दिया. वहीं सड़क पर उतरकर भारत सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.
अन्य विपक्षी नेताओ की उपस्थिति में अपनी गिरफ्तारी दी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा गुंजन सिंह समेत विभिन्न दलो के नेताओ को सेक्टर फोर स्थित स्टेडियम मे बने कैंप जेल में भेज दिया गया. कैंप जेल में मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश अध्यक्षा गुंजन सिंह ने कहा कि जिस तरह मंहगाई बढ़ रही है उससे तो स्पष्ट है कि केन्द्र की सरकार हर मोर्चे पर विफल है औऱ ऐसी सरकार को तत्काल गद्दी छोड़ देना चाहिए.