Reported by: मनोज कुमार सिंह
जमशेदपुर।
पेट्रोल-डीजल में बढ़ोतरी को लेकर बुलाये गए भारत बन्दी को सफल बनाने के लिए सड़क पर निकले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय समेत सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ताओ को पुलिस ने बिस्टुपुर थाना के समीप गिरफ्तार कर लिया।
सभी सड़क पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे थे. तभी पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने जबरन उन्हें उठाकर बस में बैठाकर ले गयी है.
आपको बता दें कि कांग्रेस बिस्टूपुर के मेन रोड में उतरे और दुकानों प्रतिष्ठानों को बंद कराया और केंद्र और राज्य सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाजी की। वहीं बढ़ रही महंगाई और पेट्रोल-डीजल के दामो में हो रहे इजाफा को लेकर केंद्र सरकार को जमकर कोसा है.