देवघर।
विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला के बाद बैद्यनाथधाम में भादो मेला के दौरान भी कांवरियों का सैलाब बाबा पर जलार्पण करने के लिए पहुंच रहा हैं.
श्रावणी मेला में अर्घा सिस्टम रहने के कारण स्पर्श पूजा करने की इक्षा रखने वाले अधिकतर श्रद्धालु भादो मेला में आकर बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना करते हैं. ऐसे में कांवरियों की सुरक्षा सहित सुगमता पूर्वक उन्हें जलार्पण कराया जा सके इसे लेकर पुलिस-प्रशासन मुस्तैद है.
इसी कड़ी में देवघर एसपी द्वारा सूचना भवन सभागार में मेला ड्यूटी में तैनात डीएसपी, इन्सपेक्टर, एसआई और एएसआई के साथ समीक्षा बैठक की गयी. बैठक के दौरान एसपी ने सभी पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया गया कि जलार्पण करने बाबाधाम आने वाले सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित सुगमता पूर्वक जलार्पण करवाया जा सके इस बात का ध्यान सभी पुलिस पदाधिकारियों को रखना है. किसी भी तरह की कोई कमी अगर कहीं महसूस होती है तो तुरत समन्वय बनाकर होने वाले कमी को पूरा करना है ताकि मेले के दौरान बाबाधाम आने वाले सभी कांवरियों को कोई दिक्कत न हो.
वहीं इस सबंध में एसपी ने बताया कि भादो मेला के दौरान करीब एक हजार पुलिसकर्मी और लगभग 500 पुलिस पदाधिकारी कांवरियों की सुरक्षा के लिए मेला क्षेत्र में लगाये गये है ताकि यहां आने वाले सभी कांवरियों को सुरक्षित और सुगमता पूर्वक जलार्पण करवाया जा सके.