बोकारो।

बोकारो सिटी थाना क्षेत्र के लकड़ाखंदा स्थित जोशी कॉलनी में तलवार से जहां एक व्यक्ति घायल हो गया. वहीं तलवार बाजी कर रहा व्यक्ति भी खुद घायल हो गया.

पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए आरोपी धनश्याम महतो को गिरफ्तार कर लिया जबकि घायल उमेश कुमार सिंह को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि दोनो के बीच इससे पूर्व भी तीन बार विवाद हुआ था. बीते रात्री को भी दोनो के बीच रास्ते में चलने को लेकर विवाद हुआ और विवाद को लेकर आरोपी धनश्याम महतो ने तलवार लेकर उमेश कुमार सिंह पर हमला बोल दिया. जिससे उमेश कुमार सिंह को कई जगह पर चोटे आय़ी। वहीं धनश्याम महतो भी तलवार बाजी से घायल हो गया.
मामले मे सिटी डीएसपी ज्ञानरंजन ने आरोपी की गिऱफ्तारी की बात कही औऱ कहा कि तलवारबाजी हुई है कि नहीं यह जांच की जा रही है.