spot_img

‘प्रसाद योजना’ के तहत देवघर का होगा कायाकल्प, पांच कार्यों को मिली स्वीकृति


देवघर।

भारत सरकार व पर्यटन विभाग की महत्वकांक्षी ‘प्रसाद योजना’ के तहत् पांच कार्यों की स्वीकृति मिल गई है।

देवघर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा इस बात की जानकारी दी गई. उपायुक्त ने बताया कि इन कार्यों में लगभग 46 करोड़ रूपये का खर्च प्राक्कलित किया गया है।

पांच कार्य यथा-शिवगंगा तालाब का जीर्णोद्धार, शिवगंगा के आस-पास के सड़कों, दुकानों आदि का जीर्णोद्धार जिससे इसके आस-पास की खूबसूरती भी बढ़ेगी। 

►बाबा मंदिर के समीप के सभी दुकान का स्वरूप एक जैसा दिखे इसके लिए मुखौटानुमा प्रतिकृति लगाई जायेगी। जो देवघर आने वाले साथ यहां आने वाले श्रद्धालुओं को भी अपनी और आकर्षित करेगा।

►जलसार के समीप स्थायी शिवलोक का निर्माण कराया जायेगा, कांवरिया पथ में श्रद्धालुओं की सुख-सुविधा व आवासन हेतु स्प्रीचुवल पार्क का निर्माण किया जायेगा। जहां श्रद्धालुओं के सुरक्षा का इंतजाम के साथ-साथ सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी।

►मेला में सुरक्षा के दृष्टिकोण से जलसार की जमीन पर स्थायी इन्ट्रीगेटेड कन्ट्रोल रूम का निर्माण भी कराया जायेगा।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!