जामताड़ा।
जामताड़ा में प्रवर्तन निदेशालय की टीम साइबर अपराधियों के संपत्ति की जांच करने पहुंची। ये टीम रांची से जामताड़ा पहुंची और नारायणपुर थाना क्षेत्र के मिरगा और दखनीडीह गांव में छापेमारी की।
पिछले दिनों जामताड़ा पुलिस ने प्रवर्तन निदेशालय को 20 ऐसे साइबर अपराधियों की सूची उपलब्ध कराई थी और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया था. जो क्षेत्र में साइबर अपराध करके अकूत संपत्ति अर्जित किया है। जामताड़ा पुलिस के इस कार्रवाई के बाद प्रवर्तन निदेशालय हरकत में आई और मिलगा और दखनीडीह गांव के प्रदीप मंडल, मुकेश मंडल, विशु मंडल और पिंटू मंडल के यहां संपत्ति की जांच कर रही है।
इस जांच में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के अलावे जामताड़ा पुलिस भी सहयोग कर रही है। पूरे गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। ईडी के इस कार्रवाई से जामताड़ा जिले के साइबर अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।
बता दें कि पूरे देश में जामताड़ा जिले के साइबर अपराधियों के द्वारा फर्जी बैंक अधिकारी बनकर फोन करते हैं और उनसे बैंक डिटेल प्राप्त करते हैं और उनके अकाउंट से रुपए गायब कर देते हैं।