गोड्डा।

गोड्डा जिले में कई ऐसी योजनाये चल रही हैं जिसके दूरगामी परिणाम सामने आयेंगे. मगर अधिकांश योजनाओं में ठेकदारों द्वारा किये जा रही मनमानी और लूटखसोट से लगता नहीं कि योजनायें सही ढंग से अमल में आ पाएंगी .

ऐसी ही एक योजना में गोड्डा के कारगिल चौक से बिहार के पंजवारा बॉर्डर तक एन एच 133 A का निर्माण करवाया जा रहा है और रिहायशी इलाकों में दोनों किनारे नाले का निर्माण. मगर निर्माण कार्य करवा रही कंपनी राजवीर कंस्ट्रक्शन द्वारा सारे नियम-कानून को ताख पर रखकर जगह जगह नाली निर्माण का कार्य पेटी कांट्रेक्टर को दे दिया गया है .
अब वैसे ही एक पेटी कांट्रेक्टर द्वारा रामनगर के समीप नाले का ऐसा घटिया निर्माण करवाया गया कि दो दिनों पूर्व बनकर तैयार हुआ नाला आज टूटकर गिरा गया . अब चूँकि यहाँ एनएच का कोई स्थानीय कार्यालय है नहीं जिसका नाजायज फायदा ठेकेदार उठाकर घटिया निर्माण करवाए जा रहे हैं .स्थानीय लोगों द्वारा जब विरोध किया जाता है तो उन्हें धमका दिया जाता है कि आपलोग पूछने वाले कौन होते हैं .
जबकि पेटी कॉन्ट्रैक्ट पर काम करवा रहे कर्मी द्वारा कहा गया कि जैसा हाईवे के इंजिनियर ने जैसा निर्देश दिया वैसा करवा रहे हैं .तो वहीँ हाईवे सुपरवाइजर का कहना था कि जिस जगह नाली टुटा वो नहीं थे मौजूद. अब ऐसे निर्माण कार्य की शिकायत भी लोग करें तो कहाँ करें .जरुरत है कम से कम जिला प्रशासन को इस पर निगरानी रखने की ताकि जनहित में हो रही कल्याणकारी योजनाओं में लूट खसोट न होने पाए और सुरक्षा भी बनी रहे .