धनबाद।
धनबाद रविवार को हुए दिन भर जोरदार बारिश से धनबाद के गोशाला ओपी क्षेत्र के एक गांव में आफत लेकर आई. जोरदार बारिश से मनोज गोस्वामी के घर का छत गिरने से घर में सो रही एक गर्भवती महिला और दो बच्चा दब गए. जिसके बाद आसपास को लोगो ने महिला और बच्चे को बाहर निकाला और प्रथमिक उपचार के लिए स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहा महिला और बच्चे की हालत ठीक बतायी जा रही है.
स्थानीय लोगो ने बताया कि गोशाला क्षेत्र में कोयला खनन का काम कर रहे आउटसोर्सिंग लेनको कंपनी द्वारा पानी निकालने के लिए बयाने पुल को भर कर आउटसोर्सिंग का रास्ता निर्माण कर दिया गया है. जिसके कारण पूरे क्षेत्र का पानी महिला के घर के पास जाम होने से पानी घर मे घुस जाने से ये घटना घटी. वही पीड़ित महिला ने बताया कि रात 2 बजे अचानक घर का छत गिर गया. आसपास के लोगो हमलोगों को बाहर निकाला। साथ ही कहा कि लेनको आउटसोर्सिंग कंपनी मनमानी कर रही है. पानी निकालने वाले पुल को भर कर आउटसोर्सिंग में जाने का रास्ता बना दिया जिसके कारण ये घटना घटी ।