देवघर/सारठ।

जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार व सहायक खनन पदाधिकारी राजा राम प्रसाद ने स्थानीय पुलिस कीे मदद से शनिवार को पतरो नदी के डुमरिया घाट से छापेमारी कर अवैध बालू लदे नौ ट्रेक्टर को जब्त कर थाने को सुपूर्द किया है।

बताया गया कि पतरो नदी से प्रतिदिन भारी संख्या में ट्रैक्टरों द्वारा बालू का अवैध उठाव कर पालाजोरी, सोनारायठाढ़ी, सारवां समेत अन्य जगहों पर ले जाया जाता है। वहीं घाट पर ही स्थानीय लोगों द्वारा ट्रैक्टर चालकों से अवैध वसूली करने की शिकायत लगातार मिल थी। हलांकि अचानक विभाग की कार्रवाई से अवैध बालू ले जा रहे ट्रैक्टर चालकों में हड़कंप मच गया और थाने में काफी लोगों का जमावड़ा लग गया।
कई ट्रेक्टर चालक एक तरफा विभागीय कार्रवाई करने पर सड़क जाम करने की धमकी देते देखे गये। जिस पर थाना प्रभारी एनडी राय द्वारा कहा गया कि थाने मे अनर्गल बात नहीं करे, अन्यथा कार्रवाई होगी, तब जाकर लोग शांत हुये।
क्या कहते है खनन पदाधिकारी:
जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि अवैध बालू उठाव की सूचना पर कार्रवाई की गई है और नौ ट्रैक्टरों को पतरो नदी के डुमरिया घाट से बालू उठाव करते जब्त किये है। लेकिन ट्रेक्टर थाने लाने के बाद ऊपर लेबल से भी फोन कर छोड़ने का दवाब बनाया जा रहा था। मेरे द्वारा कहा गया कि बिना कार्रवाई किये ट्रेक्टर नहीं छोड़ सकते है। बताया गया कि 10 जून से 15 अक्टूबर तक माॅनसून सीजन में बालू उठाव नहीं करने का निर्देश प्राप्त है।