धनबाद।
धनबाद के सुदामडीह थाना क्षेत्र नुनुडीह झरिया सिन्दरी मुख्य मार्ग के पास देर रात हुए दर्दनाक सड़क में दो की मौत घटना स्थल पर हो गई और दो की स्थित गंभीर है. जिसका इलाज धनबाद पीएमसीएच में चल रहा है.
साथ ही भागने के क्रम में ट्रक के चपेट में आने से एक मवेशी की भी मौत हो गई. जिससे गुसाये ग्रमीणों ने ट्रक को तोड़फोड़ कर झरिया सिन्द्री रोड को जाम कर मुआबजा की मांग की.
बेटी की रिसेप्शन पार्टी से लौट रहा था पिता:
सुदामडीह रिवर साइड निवासी साइकिल मिस्त्री हैदर की पुत्री का निकाह 29 अगस्त को झरिया के शिमलबहल में हुई थी. उसी कर रिसेप्शन में शामिल हो कर सुदामडीह लौटने के क्रम में नुनुडीह शोरूम के पास दर्दनाक सड़क हादसा में सूमो चालक 35 वर्षीय मासूम अहमद और गाड़ी में सवार हैदर की मौत हो गई. वही घटना की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुँची और जांच-पड़ताल की गयी. दो घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.