गिरिडीह।
गिरिडीह जिले के अति नक्सल प्रभावित डुमरी थाना क्षेत्र के मंझलाडीह और तेलखारा गांव में अवैध शराब का धंधा करने वाले शराब माफिया के खिलाफ उत्पाद विभाग ने कड़ी करवाई की है.
उत्पाद अधीक्षक को मिली गुप्त सुचना के आधार पर अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर 3 धंधेबाज़ों को गिरफ्तार करने में सफल रही. पुलिस ने मौके पर से 3 पेटी नकली अंग्रेजी शराब के साथ 30 लीटर अवैध देशी शराब को ज़ब्त किया है. बताया जाता है कि डुमरी के इलाके में पिछले कई वर्षो से नकली शराब बनाने का गोरखधंधा फल-फूल रहा है. हांलाकि उत्पाद विभाग समय-समय पर छापेमारी कर ऐसे धंधेबाज़ों पर नकेल कसने का काम कर रही है.
दरअसल, डुमरी का इलाका नकली शराब बनाने वाले गिरोह का शुरू से सेफ जोन रहा है. बताया जाता है कि डुमरी के इलाके से निर्मित नकली शराब को बड़े आसानी से बिहार में खपाया जाता है. इसी सूचना के आलोक में उत्पाद विभाग ने आज सुबह कार्रवाई की है.