देवघर/मधुपुर।
सरकार द्वारा प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद कई व्यवसायी द्वारा आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है. जिसपर अंकुश लगाने के लिए मधुपुर एसडीएम के नेतृत्व में छापेमारी की गयी.
मधुपुर के कॉलेज रोड स्थित भारत इंटरप्राईजेज नामक दुकान से एसडीएम नंद किशोर लाल के नेतृत्व में छापेमारी कर भारी मात्रा में प्लास्टिक बरामद किया गया। तकरीबन डेढ़ ट्रैक्टर प्लास्टिक बरामद किया गया. बरामद प्लास्टिक की कीमत चार लाख से ज़्यादा आंकी जा रही है. वहीं, दुकान संचालक के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एक लाख रूपया जुर्माना भी वसूला गया।
छापेमारी टीम में एसडीपीओ ललन कुमार ठाकुर, पुलिस निरीक्षक श्याम किशोर महतो सहित पुलिस बल एवं नगर पर्षद सिटि मैनेजर मुकेश निरंजन आदि मौजूद थे. वहीं मौके पर एसडीएम ने मधुपुरवासियों से प्लास्टिक इस्तेमाल न करने की अपील की है.