धनबाद।

पिछले दस दिनों से पानी की किल्लत झेल रहे लोगों का आज गुस्सा फुट पड़ा। लोगों ने बीसीसीएल लोदना एरिया के जिनागोरा कोलियरी का काटा घर का कार्य ठप्प कर दिया। कार्य बाधित होने के बाद गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी।

दस दिनों से नहीं हुआ वाटर सप्लाई:
बीसीसीएल लोदना एरिया के दस के जिनागोरा, जयरामपुर एवं अन्य कई इलाकों का पानी का एक मुख्य स्रोत पीट वाटर पंप है। लेकिन पिछले दस दिनों से इन क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। मोटर पंप खराब होना पानी की आपूर्ति नहीं होने की मुख्य वजह है। नाराज लोगों ने कांटा घर के कार्य को ठप्प कर दिया। काटा घर बंद होते ही विभिन्न उत्खनन परियोजनाओं एवं लोडिंग के बाद वजन के के लिए आने वाली गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी।
अधिकारी पहुंचे काटा घर:
सूचना मिलने के बाद बीसीसीएल के अधिकारी मौके पर पहुंचे। तीन दिनों के अंदर मोटर पंप बनाए जाने के आश्वासन के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ। करीब तीन घंटे के बाद कांटा घर का कार्य पुनः बहाल हुआ.