गिरिडीह।
पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर गिरिडीह साइबर सेल ने बेंगाबाद थाना पुलिस के सहयोग से 4 साइबर अपराधियों को दबोच लिया है।
बताया गया कि पुलिस ने अपने मजबूत सूचना तंत्र के आधार पर चारो शातिरों को बेंगाबाद के फुरसोडीह से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी छोटू मंडल, रितेश मंडल, राजेन्द्र मंडल और रिंकू मंडल फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगो को चुना लगा रहा था। इनके पास से 6 मोबाइल, बैंक पासबुक, एटीएम, फर्जी सिम आदि बरामद किया गया।
इस बाबत एसडीपीओ जितवाहन उरांव ने बताया कि इनके पासबुक में 16 लाख का ट्रांजेक्शन दिख रहा है। बताया कि इनपर साइबर क्राइम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।