बोकारो।

बोकारा मृत कर्मचारी आश्रित संघ के बैनर तले आश्रितो का एक बाऱ फिर जल सत्याग्रह बीएसएल के प्रशासनिक भवन के समक्ष टूटेन गार्डेन में अनिश्चितकालीन शुरु हो गया है.

नियोजन की मांग को लेकर आश्रित संघ के सदस्य पानी में उतर कर बीएसएल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आ रहे है .इससे पूर्व भी कई बार संघ के सदस्य आंदोलन व जल सत्याग्रह कर चुके हैं. हर बार जिला प्रशासन औऱ बीएसएल प्रबंधन के आश्वासन के बाद आँदोलन को समाप्त कर दिया गया था लेकिन इस बार आंदोलन को आर पार की लड़ाई बता रहे है .
संघ के सदस्यों का कहना है कि प्रबंधन ने 295 बच्चो को वर्ष 2013 में अप्रेटिंस की ट्रेनिंग दी लेकिन अबतक उनको नौकरी मे बहाल नहीं किया गया ऐसे में प्रबंधन हम बच्चो के साथ छल करता नजर आ रहा है.