धनबाद।
कोयलांचल में ससुर और बहू का रिश्ता शर्मसार हुआ है। ताजा घटनाक्रम में बहु से रेप की कोशिश में नाकाम रहने पर ससुर के ऊपर उसे जलाकर मारने का आरोप मृतका के परिजनों ने लगाया है.
घटना पाथरडीह थाना क्षेत्र के के के मोड़ के निकट की है । जहां 2011 में ब्याही गयी पांच वर्ष के बच्चे की माँ जलकर मरी है। मौत से आक्रोशित परिजनों ने मृतका के पति की पीएमसीएच में जमकर धुनाई की. जबकि ससुर पर उसके साथ ज्यादती के प्रयास में असफल रहने पर जला कर मारने का आरोप लगाया है। घटना के बाद आरोपी ससुर फरार बताया जा रहा है। जबकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद दिए गए आवेदन के आधार पर करवाई की बात कही है।
9 वर्ष पहले हुई थी शादी:
घटना के सम्बंध में आपको बता दें कि बिहार के जमुई जिले की रहने वाली युवती की शादी लगभग 8 वर्ष पहले धनबाद के पाथरडीह इलाके के रहने वाले युवक से हुई थी। ससुर सेल से रिटायर्ड कर्मी है। आये दिन पति पत्नी में झगड़ा हुआ करता था ।
ससुर ने डाला बहु पर बुरी नजर:
परिजनो का आरोप है कि ससुर भी झगड़े में शामिल रहता था। बुढ़ापे में ससुर को इश्क का भूत सवार हुआ तो बहु पर हीं बुरी नजर डाल दी, रेप की कोशिश की । लेकिन शोर मचाने के बाद परिवार के अन्य लोग पहुँच गयें और मामले को दबाने के लिए उसे जला कर मार डाला गया।
पति और सास ने बोला-खुद को आग लगा ली:
वहीं मृतका के पति और सास ने बताया कि मृतका के ससुर ने ऐसा कुछ नही किया है। झगड़ा कर उसने खुद को आग लगा ली। बचाने का प्रयास भी किया गया, लेकिन असफल रहें। उल्टे उसके मायके वालों की ओर से पिटाई कर मुंह तोड़ दिया गया है। जबकि पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद और दी गयी आवेदन पर आगे की कार्रवाई की बात कही है।