गिरिडीह।
झारखण्ड बैडमिंटन एसोसिएशन के बैनर तले जमशेदपुर में आयोजित इंटर डिस्ट्रिक 49वां मोहन मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट खेलने गिरिडीह के 15 सदस्यीय दल रवाना हो गया. टूनामेंट में सभी वर्ग के खिलाडी शामिल है.
गिरिडीह से खिलाड़ियों के रवाना होने से पहले पुलिस कप्तान सुरेंद्र कुमार झा समेत बैडमिंटन खेल से जुड़े लोगो ने सभी खिलाडी को शुभकामना देकर रवाना किया। बताया जाता है कि जमशेदपुर में आयोजित टूर्नामेंट 29 अगस्त से लेकर 2 सितंबर तक मोहन आहूजा स्टेडियम में खेला जाएगा। टूनामेंट में भाग लेने से पहले सभी खिलाडी को गिरिडीह इंडोर स्टेडियम में प्रशिक्षक मुकेश कुमार के देखरेख में कड़े अभ्यास कराया गया था.
इस सम्बन्ध में जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव सह बैडमिंटन इंडोर स्टेडियम के कोच मुकेश कुमार ने बताया सारे बच्चों की तैयारी अच्छे से कराई गई है और उम्मीद है कि यह अपना बेहतर प्रदर्शन करेंगे।