देवघर।
कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, रोहिणी, देवघर की छात्राओं पर गंदी-गंदी फब्तियां कसना और उन्हें डराना दो मनचलों को भारी पड़ा.
दरअसल, रविवार को कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, रोहिणी, में सुरक्षा को लेकर विद्यालय की छात्राओं के परिजनों एवं स्कूल प्रबंधक के बीच हो-हंगामा हुआ. जिसकी सूचना जसीडीह थाना को दी गयी. परिजन छात्राओं की सुरक्षा की मांग कर रहे थे. मामले को संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी द्वारा विद्यालय के सुरक्षा के दृष्टिकोण से जांच करने पर पाया गया कि आवासीय विद्यालय के सामने रोहिणी पार्क होने के कारण वहां प्रायः भीड़-भाड़ लगा रहता है एवं मनचलों का आवागन भी होता रहता है। साथ ही आवासीय विद्यालय के बाउंड्री उंचाई भी पर्याप्त नहीं है, न ही उसमें कंटिले तार लगे हुए हैं और रौशनी की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वहां दो चौकिदारों की प्रतिनियुक्ति अगले आदेश की गयी।
लेकिन चौकिदारों की प्रतिनियुक्ति से बेखबर दो मनचले आवासीय विद्यालय का दीवार फांदकर बाउंड्री में प्रवेश कर गये. देर रात पुलिस को सूचना मिली कि दो मनचले विद्यालय परिसर में घुस लड़कियों पर गंदी-गंदी फबतियां कस रहे थे. इसी दौरान प्रतिनियुक्त चौकिदारों ने पकड़ लिया. दोनों युवक चैकिदारों के साथ मारपीट कर रहे थे.
सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा पकड़े गये दोनों युवकों को गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में भेजा गया। दोनों युवक रोहित मंडल उर्फ सोनू और श्रवण कुमार मंडल कोरियासा, देवघर का रहने वाला है।