गिरिडीह।

इन दिनों गिरिडीह में लगातार हाथियों का कहर टूट रहा है। हाथियों का झुंड जिले के कई इलाकों में घूम-घूमकर उत्पात मचा रहा है।

पिछले दिनों डुमरी क्षेत्र में एक व्यक्ति को कुचलने के बाद रविवार रात उपद्रवी गजराजों का काफिला पहुंचा पीरटांड क्षेत्र के सुगवाटांड़। यहाँ करीब 20 की संख्या में पहुँचे गजराजों ने रात भर जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान ग्रामीण दहशत के साए में रहे। भाग दौड़ और अफरा-तफरी भरे माहौल में 60 वर्षीय धनेश्वर राय हाथियों के झुंड में फस गया।
बौराये हाथियों ने धनेश्वर को कुचल डाला। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस बीच गांव के तमाम लोग अपने-अपने घरों को छोड़ कर दूर निकल गए। तब जाकर इनकी जान बच सकी। बताया गया कि हाथियों ने कई घरों को क्षतिग्रस्त किया है। वहीं अनाज और कुछ जरूरतों के सामानों को भी बर्बाद कर दिया है।