देवघर।
श्रावणी मेला की पूर्णिमा पर बैद्यनाथ मंदिर में विधिवत अरघा हटा कर स्पर्श पूजा की शुरुआत कर दी गयी.
सबसे पहले सरदार पंडा ने विधिवत पूजा-अर्चना की. उसके बाद श्रावणी मेला के सफल संचालन को लेकर देवघर डीसी, एसपी, एसडीएम, एसडीपीओ सहित तमाम पदाधिकारियों ने कांवरियों के भेष में बाबा की पूजा-अर्चना की. इस मौके पर दुमका डीसी-एसपी और एसडीएम भी मौजूद थे.
जिला प्रशासन की विशेष पूजा के बाद आम भक्तों के लिए स्पर्श पूजा की शुरुआत की गयी. स्पर्श पूजा को लेकर भक्त घंटों कतारबद्ध होकर इंतज़ार करते दिखे।