धनबाद।
हाथियों के आतंक से परेशान धनबाद के ग्रामीण इलाकों के लोगों ने अंततः कमर कसी और मशाल लेकर खदेड़ते हुए हाथियों को जिले के सीमा से बाहर कर दिया।
आपको बता दें कि पिछले 1 माह से धनबाद के टुंडी और गोविंदपुर के कुछ जंगली क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए ये हाथी परेशानी का सबब बन चुके थे। अब तक दर्जनों घरों को क्षतिग्रस्त कर चुके थे. फसलों को नुकसान पहुंचाया था. इसके अलावा कई लोगों की त भी हाथियों के हमले से हो गई थी।ऐसे में लोगों ने हार कर वन विभाग की मदद ली और मशाल के सहारे हाथियों को गांव से धनबाद जिले की सीमा से भगाते हुए गिरिडीह के जंगलों में खदेड़ दिया।
आपको बता दें कि शुक्रवार को रात भर पश्चिमी टुंडी के गुलियाडीह के पास काफी मशक्कत के बाद दर्जनो की संख्या मे वन विभाग और ग्रामिणों ने हाथो में मशाल लेकर पो फटने से पहले जंगली हाथीयों के झुंड को बराकर नदी से पार करा दिया।लगभग एक माह के बाद हाथियों को गिरिडीह सीमा में भेजकर वनकर्मियों ने राहत की सांस ली है। पिछले एक माह में टुंडी में हाथियों ने दो बच्चे समेत तीन की जान ले चुके हैं।