देवघर।
जसीडीह थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव में रेलवे ट्रैक के निकट झाड़ी से एक विवाहित महिला की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गयी. मृतका के परिजनों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है.
मृतका रानी किस्कू का ससुराल जसीडीह थाना क्षेत्र के बाबुडीह गांव में है. लाश की सूचना पुलिस ने परिजनों को दी. जिसके बाद मौके पर रानी के मायके वाले पहुंचे। मायके वालों का कहना है कि रानी को एक भी बच्चा नहीं था जिस कारण उसका पति हमेशा मारपीट करता था. परिजनों का आरोप है कि मृतका के पति ने ही उसकी हत्या कर दी और साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से उसे बिशनपुर रेलवे लाईन के किनारे झाड़ी में लाकर फेंक दिया गया.
वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के संबंध में थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर ने बताया कि शव देख प्रथम दृष्टया यह लगता है कि धारदार हथियार से वार कर हत्या की गई है. मामले को लेकर जांच-पड़ताल की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा.