हज़ारीबाग।

भाई-बहन के अटूट बंधन को पवित्रता के बंधन में बांधने वाला त्योहार रक्षाबंधन आज बाजारों से लेकर घरों तक में रौनक बिखेर रहा है.

हजारीबाग में रक्षाबंधन के मौके पर बाजार सजकर तैयार हैं. बाजार में रंग-बिरंगे राखियों की भरमार है और तो और कम कीमत से लेकर बहुमूल्य राखियां बाजारों में उपलब्ध हैं. वही ग्राहक भी अपनी जेब देखकर खरीदारी करते नजर आ रहे हैं।
दुकानदारों ने बताया कि इस बार राखियों के कई वेराइटी आई हैं जिनमें मोती वाले राखी काफी फेमस हैं. साथ ही बच्चों को लुभाने वाले भीम राखी और डोरेमोन राखी भी लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. साथ ही इस बार कारोबार भी ठीक-ठाक ही देखा जा रहा है.
रक्षाबंधन त्यौहार के मुहूर्त के बावत हजारीबाग के पंडित बताते हैं कि इस बार का मुहूर्त बढ़िया है क्योंकि इस बार समय की कोई पाबंदी नहीं है. रक्षाबंधन के दिन यानी रविवार को सुबह से लेकर रात तक मुहूर्त राखी बनवाने का बन रहा है.
रक्षाबंधन को लेकर सभी भाई-बहन काफी उत्सुक दिख रहे हैं.