बोकारो।
बोकारो जिला के तेनुघाट अनुमंडल स्थित तेनुघाट डैम में घूमने गयी दो छात्राओं ने अचानक डैम के उपर चढ़कर एक साथ छलांग लगा दी.
छात्राओं के डैम में छलांग लगाते जी आसपास घूम रहे लोगो ने जब हल्ला किया तो सुरक्षा में तैनात सुरक्षा गार्ड ने डैम में कूदकर उन दोनो को बचाने का प्रयास किया। लेकिन उन्हे सफलता नहीं मिली और तेज बहाव के कारण दोनो बह गयी. तत्काल इसकी जानकारी स्थानीय थाना को दी गयी औऱ फिर मौके पर एएसपी सुभाष चंद्र जाट समेत थाना प्रभारी पहुंचे. प्रखंड प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.
मामले की गंभीरतो को लेकर तत्काल पेटरवार प्रखंड के खेतको से गोताखोर को बुलाया गया औऱ फिर खोजबीन शुरु हुई लेकिन गोताखोर को समाचर लिखे जाने तक सफलता नही मिली.
बताया जा रहा है कि दोनो छात्राएं जारंगडीह की रहने वाली है औऱ केबी कॉलेज पार्ट वन की छात्राएं हैं. पुलिस को डैम के पास से दोनो छात्राओ के चप्पल, मोबाईल, अंगूठी और एक चूडी मिली है. पुलिस को इनमें से एक छात्रा का सुसाईड नोट भी मिला है जिसमें लिखा है कि रिश्ता नहीं होने से मां परेशान है तुम इसलिए मैं मरना चाहती हू. अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है औऱ कहा कि जल्द ही जांच कर मामले का खुलासा कर लिया जाएगा. वही प्रत्यदर्शी ने कहा कि दोनो लड़कियां यहां घूम रही थी औऱ अचानक जब तक लोग समझ पाते डैम के उपर चढ़कर कूद गयी.