जमशेदपुर:
जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र मे हुई दिलीप हेम्ब्रम के हत्या का खुलासा पुलिस ने कर लिया है.
पुलिस ने म़ृतक के दो दोस्तो को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक बाइक और मृतक का समान मिला है. जिसकी जानकारी डीएसपी कमलेश करमाड़ी ने प्रेस वार्ता कर दी है.
उन्होने बताया कि तीनो दोस्त कहीं पार्टी कर रहे थे. तभी इन लोगो मे कुछ विवाद हो गया. जिसके बाद दो दोस्तो ने मिल कर मृतक दिलीप हेम्ब्रम को पत्थर से मार कर घायल कर दिया. और जिन्दा हालत मे ही दिलीप को उसके दोस्तो ने पहाड़ पर से नीचे नदी में फेंक दिया. घटना पांच अगस्त को अंजाम दिया गया था. 11 अगस्त को पुलिस को शव मिला. जिसके बाद पुलिस ने मामले मे जांच करते हुए हत्या के मामले का खूलासा किया और आरोपी दो दोस्तो को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
तीनों लोग एक ही कंपनी में काम करते थे. जो कि एक ही गांव के रहने वाले थे. गालुडीह थाना क्षेत्र के तीनो रहने वाले थे. फिलहाल पुलिस दोनो दोस्तो को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है।