बोकारो।
दुग्दा थाना क्षेत्र के शाकम्बरी पेट्रोल पंप में हुई लूट का पुलिस ने उद्भेदन किया है। इसकी जानकारी एसपी कार्तिक एस ने आज अपने कार्यालय में दी है।
लूट में शामिल तीन अपराधियों को एक पिस्टल, एक कट्टा और छह हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया है। घटना में उपयोग की गई बाइक भी बरामद की गयी है। गिरफ्तार सभी अपराधी धनबाद जिले के रहने वाले है। दुग्दा पुलिस और धनबाद पुलिस की संयुक्त करवाई में ये कामयाबी मिली है।
पिछले आठ अगस्त को दुग्दा थाना क्षेत्र के शाकम्बरी पेट्रोल पंप में बाइक सवार अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस दौरान पंप से पैसे के साथ-साथ मोबाइल की भी लूट की गयी थी। घटना के बाद एसपी के द्वारा गठित टीम ने धनबाद पुलिस के साथ संपर्क स्थापित कर धनबाद से सोनू कुमार महतो, मंटू कुमार सिंह और संदीप यादव को गिरफ्तार किया। जिनके निशानदेही पर लूट में इस्तेमाल की गई बाइक और कपड़े के साथ-साथ एक पिस्टल, एक कट्टा, लूट की गई मोबाइल के साथ अन्य आठ मोबाइल और छह हजार रुपया बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि इस कांड में अन्य अपराधियों की भी तलाश की जा रही है।