बोकारो।
बोकारो सेक्टर छह थाना क्षेत्र के क्लब मोड़ के पास एक मालवाहक गाड़ी की चपेट में आने से एक महिला की मौत मौके पर ही हो गयी.
स्थानीय लोगो ने गाड़ी को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि सेक्टर छह की रहने वाली महिला टेंपू से क्लब मोड़ पर उतर रही थी कि विपरीत दिशा से आ रही एक मालवाहक ने महिला को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गयी.
जिस मालवाहक से महिला की मौत हुई. उसमें पूर्व मध्य रेलवे लिखा है और कहा जा रहा है कि वह रेलवे का सामान लेकर जा रहा था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर बीजीएच के मर्चरी में रखवा दिया है और कल पोस्टमार्टम कराने की बात कही.