दुमका।
दुमका इंडोर स्टेडियम में आयोजित विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम के समापन समारोह में झारखण्ड की समाज कल्याण मंत्री लुईस मरांडी शिरकत करने पहुंची।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह का समापन समारोह एवं जागरूकता कार्यक्रम का समापन समाज कलयाण मंत्री लुईस मरांडी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। साथ ही समाज कल्याण मंत्री ने दुमका के इंडोर स्टेडियम में आये दुमका जिला के आँगनबाड़ी के हजारों पोषण सखियों को सम्बोधन किया।
छह माह के शिशु को अन्न खिलाकर अन्नप्राशन कार्यक्रम की शुरुआत की। समाज कल्याण मंत्री ने गर्भवती महिलाओं को पोषण किट भी उपहार स्वरूप भेट किया।
झारखण्ड की समाज कल्याण मंत्री ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि झारखण्ड सरकार केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा लगातार नियमों में सरलता लाई जा रही है ताकि योजनाओं का लाभ लोगों को अधिक से अधिक मिल सके। लक्ष्मी लाडली योजना का लाभ आवासीय प्रमाण पत्र नहीं होने के कारण बहुत लोगों को नहीं मिल पा रहा था। सरकार के द्वारा शहरी क्षेत्र में आवासीय प्रमाण पत्र की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया। अब केवल आधार कार्ड से भी इस योजना का लाभ लिया जा सकता है।