Reported by: राजकुमार
देवघर।

आॅल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसियेशन के आह्वान पर पूरे देश के स्टेशन मास्टर्स द्वारा एक दिवसीय भूख हड़ताल किया गया.

11 अगस्त को लंबित मांगों के समर्थन में स्टेशन मास्टर्स एक साथ एक दिवसीय भूख हड़ताल पर रहे. इसी कड़ी में ए0आई0एस0एम0ए0 जसीडीह ब्रांच के दर्जनों स्टेशन मास्टरों द्वारा जसीडीह स्टेशन परिसर में अपनी मांगों के समर्थन में गांधीवादी तरीके से सभी काम करते हुए भूख हड़ताल किया गया.
स्टेशन मास्टरों द्वारा किए गये भूख हड़ताल से ट्रेनों के परिचालन में कोई बाधा नहीं डाला गया. साथ ही रेल प्रशासन को सहयोग करते हुए अपनी मांगों को लेकर ये सभी भूख हड़ताल में डटे रहे.