धनबाद।
झारखंड सरकार ने डीबीटी योजना को रांची जिले के नगड़ी से वापस लिया है ना कि पूरे राज्य से. इसे एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया था लेकिन यह योजना नगड़ी के लोगों को पसंद नहीं आई। ये बातें सुबे के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने आज धनबाद सर्किट हाउस में पत्रकारों से कही.
उन्होंने कहा कि तकरीबन 2000 लोग प्रतिमाह राशन लेने से वंचित रह जा रहे थे या फिर वो जान बुझ कर राशन नहीं ले रहे थे। ऐसे में सरकार ने इस योजना को नगड़ी से वापस लेने का फैसला लिया। इस योजना का विरोध करने वाले वही लोग हैं जो आधार का विरोध करते हैं। इस योजना को पूरे झारखंड से वापस ले लिया गया ऐसा नहीं माना जाना चाहिए।
मंत्री बनने में ज्यादा मजा है या सांसद बनने में आप खुद सोचकर देखिये :सरयू राय
आज धनबाद दौरे के दौरान मंत्री सरयू राय हंसी मजाक के मूड में भी दिखे। पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल कि आप लोक सभा चुनाव लड़ना चाहते हैं या नहीं के जवाब में उन्होंने कहा कि आप स्वयं सोच कर देखिए मंत्री बनने में ज्यादा मजा है या सांसद बनने में. इतना सुनते हैं पूरी हॉल हंसी-ठिठोली से गूंज उठी।
आपको बता दें कि मंत्री सरयू राय के बार-बार धनबाद दौरे से दबी जुबान से भाजपा में ही कुछ लोग यह भी कहने में लगे हैं कि लोकसभा चुनाव नजदीक है इस लिए मंत्री जी धनबाद का दौरा बार-बार कर रहे हैं कभी मधुबन कोल वाशरी तो कभी दामोदर में प्रदूषण का मुद्दा उठा रहे हैं।
विरोधियों को दी नसीहत:
सरयू राय ने भाजपा के अंदर के अपने विरोधियों को सलाह देते हुए कहा कि इन्द्रतृष्णा न पालें। मेरी उम्र भी अब ढलने लगी है और भाजपा में जो आलाकमान का फरमान होता है वही सर्विपरी होता है।