पाकुड़।
पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र केसितपहाड़ी मौजा स्थित पत्थर खदान में गिरने से एक मजदूर तुरसाडीह निवासी राजेन्द्र पहाड़िया की मौत हो गई।
सूचना पाने के साथ ही मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अवधेश कुमार सिंह , एएसआई शिवाजी सरदार ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक छानबीन किया।
मिली जानकारी के अनुसार श्रमिक राजेन्द्र पहाड़िया सितपहाड़ी स्थित एक खदान में कार्य कर रहा था कि अचानक करीब 20 फिट नीचे जमीन पर गिर पड़ा। जिससे मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के पुत्र राजकुमार पहाड़िया , शिवशंकर पहाड़िया ने बताया कि खदान के ऊपर चढ़कर पत्थर की मिट्टी को साफ कर रहा था कि मिट्टी धसने से नीचे गिरकर मौत हो गई।
घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।