साहेबगंज।
साहेबगंज के बरहरवा एसबीआई ब्रांच मे बीते रात को कुछ चोर ने बैंक में चोरी की नियत से सोलह ताले को तोड़ घुस गए लेकिन लॉकर खोलने में नाकामयाब रहे.
चोर बैंक शाखा के लॉकर को नहीं खोल पाये। लेकिन बैंक के कंप्यूटर, मॉनिटर और cpu को तोड़ दिया। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिला है.
अब पुलिस इस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. इसमे तीन लोग दिखाई दे रहे है. वही साहिबगंज एसपी एचपी जनार्दनन भी बरहरवा पहुँच कर अपने से मामले की जानकारी ली. उन्होंने सारे फुटज को सभी जिला में भेज देने की बात काही और फुटेज के सहारे चोरो की तलाश की जाएगी।