गिरिडीह।
मंगलवार की देर रात सरिया थाना क्षेत्र के बागोड़ीह पंचायत अंतर्गत खैरोन गांव से जब्त किए गए 10 ऊँटों के मामले में 9 नामजद व्यक्तियों सहित अन्य लोगों पर सरिया थाना में मामला दर्ज किया गया है।
इस संबंध में बुधवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी पवन कुमार मंडल ने कहा कि पूर्व में ही स्थानीय लोगों के साथ अनुमंडल स्तरीय बैठक की गई थी। जहां लोगों को निर्देश दिया गया था कि किसी भी हालत में प्रतिबंधित पशुओं की खरीद-बिक्री न की जाए अन्यथा ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बावजूद गांव में राजस्थान के राजकीय पशु ऊंट की खरीद की गई थी। जिसकी सूचना मिलने पर मंगलवार की देर रात प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा खैरोन गांव में छापामारी की गई।
जहां 11 ऊँटों को जब्त किया गया। जिसमें 10 ऊँटों को सरिया थाना लाया गया है। जबकि एक ऊंट का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहने के कारण गांव में किसी व्यक्ति को जिम्मा नामा दे दिया गया है। वहीं बीमार ऊंट का इलाज कराया जा रहा है। ठीक होने के पश्चात उसे भी सरिया थाना लाया जाएगा। इधर सभी जब्त ऊँटों को किसी NGO के माध्यम से राजस्थान भेजे जाने की तैयारी की जा रही है।
वहीं प्रेस वार्ता के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद कुमार महतो ने कहा कि क्षेत्र में किसी व्यक्ति द्वारा ऊँट के खरीद-बिक्री की सूचना प्राप्त होती है तो उसकी जानकारी तत्काल स्थानीय प्रशासन को दी जाए। जिस पर समय रहते कार्यवाई की जा सके।
इधर उक्त मामले में सरिया थाना कांड संख्या 117/18 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिसमें युसुफ मियां, इद्रीश अंसारी, सकुर अंसारी, अफताब आलम, असगर अंसारी, इसफाइल अंसारी, चौधरी मियाँ, यस मोहम्मद और खानी मियां को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।
प्रेस वार्ता के दौरान अंचल पुलिस निरीक्षक आर एन चौधरी, थाना प्रभारी विकास कुमार पासवान मौजूद थे।